Tech Mahindra के Vision 2027 से निवेशकों में उत्साह; शेयर 10 फीसदी उछला, लगा अपर सर्किट
Tech Mahindra Vision 2027: Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,117.70 करोड़ रुपये था।