![IRB Infra के शेयर धड़ाम, ₹2,033 करोड़ की ब्लॉक डील के बाद 13% तक टूट गया भाव](https://dl.addkart.in/blog/public/default-image/default-730x400.png )
IRB Infra के शेयर धड़ाम, ₹2,033 करोड़ की ब्लॉक डील के बाद 13% तक टूट गया भाव
IRB Infra Share Price: आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलेपर्स के शेयरों में आज 30 मई को बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली, जिसके बाद इसके शेयरों का भाव 13% तक गिर गया। ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 32.85 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी 5.4 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इस डील की कुल वैल्यू करीब 2,033 करोड़ रुपये है और यह 65 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ है