![aajtak.in पर पब्लिक ने बनाया अपना मेनिफेस्टो, 'भ्रष्टाचारियों को जेल' सबसे पहला वादा](https://dl.addkart.in/blog/public/default-image/default-730x400.png )
aajtak.in पर पब्लिक ने बनाया अपना मेनिफेस्टो, 'भ्रष्टाचारियों को जेल' सबसे पहला वादा
देश में लोकसभा चुनाव के दौरान aajtak.in के रीडर्स ने विशेष प्रस्तुति के जरिए अपने-अपने मेनिफेस्टो तैयार किए जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. लोगों के इन मेनिफेस्टो में जो ट्रेंड देखने को मिला उसके मुताबिक भ्रष्टाचार देश में सबसे बड़ा मुद्दा है. 9 फीसदी लोगों ने अपने मेनिफेस्टो में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को पहले नंबर पर रखा. वहीं बेरोजगारी को भी उन्होंने अपने घोषणा पत्र में जगह दी.