RJ Corp Succession Plan: Varun Beverages और Devyani International बेटे को, चेयरमैन ने हेल्थ और एडुकेशन कारोबार दिया बेटी को
वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) और देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) की मास्टर फ्रेंचाइजी कंपनी आरजे कॉर्प (RJ Corp) की कमान अब अगली पीढ़ी के हाथ में है। वरुण बेवरेजेज अमेरिका के बाहर पेप्सिको (Pepsico) की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी है और देवयानी इंटरेशनल देश में केएफसी (KFC), पिज्जा हट (Pizza Hut) और कोस्टा कॉफी (Costa Coffee) के आउटलेट्स चलाती है