![Nifty Bank: बैंक निफ्टी ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचा 50,000 के पार; एग्जिट पोल से शेयर बाजार का जोश हाई](https://dl.addkart.in/blog/public/default-image/default-730x400.png )
Nifty Bank: बैंक निफ्टी ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचा 50,000 के पार; एग्जिट पोल से शेयर बाजार का जोश हाई
निफ्टी बैंक (Nifty Bank) इंडेक्स ने आज 3 जून को पहली बार 50,000 का आंकड़ा पार कर एक नया इतिहास रच दिया। इंडेक्स को 40,000 से 50,000 अंक का सफर करने में ढाई साल लग गए। इंडेक्स ने पहली बार अक्टूबर 2021 में 40,000 का आंकड़ा पार किया था। बता दें कि निफ्टी बैंक इंडेक्स में सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों के शेयर शामिल हैं। पिछले छह सालों में निफ्टी बैंक दोगुना हो गया है