![Kedar Jadhav Retirement: T20 वर्ल्ड कप के बीच केदार जाधव ने लिया संन्यास... रह चुके टीम इंडिया के सुपर फिनिशर](https://dl.addkart.in/blog/public/default-image/default-730x400.png )
Kedar Jadhav Retirement: T20 वर्ल्ड कप के बीच केदार जाधव ने लिया संन्यास... रह चुके टीम इंडिया के सुपर फिनिशर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप के बीच ही स्टार क्रिकेटर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. केदार ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.