JEE Main Admit Card 2024: जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी, NTA ने डाउनलोड लिंक एक्टिव किया - JEE Main Session 2 Admit Card 2024 Released, NTA Activates Download Link at jeemain.n
NTA ने अप्रैल 2024 में आयोजित होने वाले जेईई मेन के दूसरे सत्र के लिए प्रवेश पत्र (JEE Main Session 2 Admit Card 2024) जारी करने के साथ ही साथ इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक परीक्षा पोर्टल jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव भी कर दिया है। उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करना होगा।