JEE Advanced 2024: इस बार टफ होगा कंपीटिशन, देखिए जेईई एडवांस्ड कटऑफ, IIT सीटों की डिटेल
IIT JEE Exam 2024: जेईई एडवांस्ड 2024 एग्जाम में कंपीटिशन इस बार टफ होने वाला है। आईआईटी जेईई कटऑफ परसेंटाइल 5 सालों में सबसे ज्यादा है। लेकिन इसके साथ 100 परसेंटाइल पाने वालों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। वहीं JEE Advanced Cut Off Percentile में आने वाले छात्रों की संख्या जेनरल कैटेगरी में अधिक है। देखिए आईआईटी और एनआईटी में सीटों की संख्या की भी डिटेल।