![Adani Group Share: अडानी ग्रुप के इस शेयर से छूटा हिंडनबर्ग रिसर्च का भूत, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत](https://dl.addkart.in/blog/public/default-image/default-730x400.png )
Adani Group Share: अडानी ग्रुप के इस शेयर से छूटा हिंडनबर्ग रिसर्च का भूत, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में गुरुवार को आठ फीसदी से ज्यादा तेजी आई थी और आज भी यह तेजी बनी हुई है। इसके साथ ही कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया है और इसने हिंडनबर्ग रिसर्च के कारण हुए नुकसान की भरपाई कर ली है।