60 हजार दो मार्कशीट पाओ! हरियाणा से गुजरात तक फैला है डुप्लीकेट मार्कशीट का गोरखधंधा
Duplicate Marksheet Scam: सूरत का रहने वाला निलेश सावलिया फरीदाबाद के निवासी मनोज कुमार नामक शख्स के पास से यह डुप्लीकेट मार्कशीट तैयार करवा कर मंगवाता था और फिर इस तरह की डुप्लीकेट मार्कशीट बनवाने वाले इच्छुक लोगों को अच्छी खासी रकम लेकर बेच देता था. पिछले 13 सालों से सूरत से सिंगणपोर इलाके में डुप्लीकेट मार्कशीट का काला कारोबार चल रहा था.